Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पांकी में डीसी व एसपी ने किया फ्लैग मार्च, आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील

पलामू : दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रियता दिखा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के पांकी में डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि पिछले महाशिवरात्रि के दिन तोरणद्वार लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। भारी पथराव के साथ ही दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गयी थी। यहां भड़के दंगों के कारण प्रशासन को कई दिनों तक इंटरनेट बंद करना पड़ा था, जबकि पनकी मुख्यालय और उसके आसपास के इलाकों में लंबे समय तक धारा 144 लगा दी गयी थी।

ऐसे में पहले की घटना को देखते हुए डीसी व एसपी फ्लैग मार्च के लिए पांकी पहुंचे और सिविल व पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ बाजार व आसपास के इलाकों में पैदल मार्च किया। हर संवेदनशील इलाके में पहुंचकर लोगों से बात की और उनसे सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।

इससे पहले डीसी व एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और उन स्थानों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करके या अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया।

Palamu Latest News Today