Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

BREAKING: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत

चतरा : पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में गम्भीरं रूप से जख्मी सीआरपीएफ जवान चित्तरंजन कुमार की रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार दिन पहले चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में सीआरपीएफ 190 बटालियन के चित्तरंजन कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए थे। मुठभेड़ में जवान के पैर और कमर में गोली लगी थी।

घायल चित्तरंजन कुमार को एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक चितरंजन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप में अंतिम विदाई दी जाएगी।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपको बता दें कि रविवार 18 सितंबर को चतरा में प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी और सीआरपीएफ के जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में मुठभेड़ में सीआरपीएफ 190 बटालियन का जवान चित्तरंजन कुमार घायल हो गए थे। जिन्हें प्रतापपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 190 बटालियन और पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मुठभेड़ के संबंध में बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रीजनल कमेटी सदस्य मनोहर गंझू प्रतापपुर थाना क्षेत्र के वन क्षेत्रों में अपने दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने बिरमाटकुम जंगल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ के दौरान कुल 4 से अधिक नक्सलियों को भी गोली लगी है। जिसके बाद घायल नक्सलियों को उनके साथी लेकर जंगल से भागने में सफल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जवान को रांची के सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में अंतिम सलामी दी जाएगी। चतरा से 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत शीर्ष अधिकारी रांची रवाना हो गए हैं। चितरंजन बिहार के राजगीर जिले के रहने वाले थे। जवान के शहीद होने की खबर से बटालियन मुख्यालय समेत पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है। रांची से ही शहीद के शव को उनके पैतृक गांव राजगीर भेजा जाएगा।