बरवाडीह में सीआरपीएफ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, राहत पहुंचाना उदेश्य
शशि शेखर/बरवाडीह
CRPF distributed blankets
लातेहार: सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर आज बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मंडल व मोरवाई सीआरपीएफ कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पंचायत क्षेत्र के 400 से अधिक जरूरतमंदों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जेके जोशी के साथ उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा ने शिरकत की।

द्वितीय कमान अधिकारी जेके जोशी ने कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में राहत पहुंचाने व ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना उदेश्य है।

मौके पर मौजूद उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा ने कहा कि सीआरपीएफ सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मेडिकल कैंप, खेलकूद की सामग्री का वितरण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना तय है।

वही मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह ने सीआरपीएफ के द्वारा किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान मडंल, जड़गड़, हेटली, करमपानी, केवलटांड़, बढनिया समेत कई गाँव के ग्रामीण शामिल हुए। जिनके बीच अतिथियों के साथ सहायक कमांडेंट अमरजीत सिंह, विनीत मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह ने कंबल का वितरण किया।
मौके पर अनिल कुमार नायक शिक्षक विश्वनाथ राम, अरशद अंसारी, अभिषेक कुमार पासवान, कुंदन सोनी समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी, जवान और ग्रामीण मौजूद थे।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
CRPF distributed blankets
इसे भी पढ़ें: