लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, काम बंद करने की दी धमकी
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शनिवार की शाम टोरी-शिवपुर भाया बालूमाथ रेलवे लाइन विस्तारीकरण कार्य के दौरान बालूमाथ के बसिया रेलवे ब्रिज से 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने मौके पर कार्य कर रहे पीसी ऑपरेटर को काम बंद करने की धमकी भी दी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
अपराधियों की संख्या दो बतायी जा रही है जो रिवॉल्वर से फायरिंग कर रहे थे। इस घटना की पुष्टि टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का काम कर रहे साईं कृपा कंस्ट्रक्शन के जीवन कुमार सिंह ने की है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में कौन-सा अपराधी गिरोह शामिल है, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस घटना में अमन साहू गैंग का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।