रांची : बुधवार की रात अपराधियों ने सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी। रातू थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास बाइक पर आये दो अपराधियों ने सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सुभाष मुंडा को रांची अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।