Breaking :
||अब इस तारीख को पलामू आयेंगे बागेश्वर धाम सरकार, कार्यक्रम तय||झारखंड के नामी उद्योगपति रूंगटा के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, किसानों को धान खरीद पर अतिरिक्त बोनस||पलामू: हाइवा और बाइक की टक्कर में चालक की मौत, सवार घायल, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों साढू||पलामू: दहेज लोभियों ने ले ली बिहार की बेटी की जान, ससुराल वालों पर केस दर्ज||कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से मिला ‘कुबेर का खजाना’, नोट इतने कि मशीनों ने काम करना किया बंद||लातेहार: दहेज हत्या के आरोपी पति को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा||झारखंड के नये मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने पदभार संभाला, कहा- राज्य का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

BREAKING: हावड़ा कोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के निलंबित तीनों विधायकों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

हावड़ा : बेहिसाब नकदी के साथ शनिवार की रात हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों सहित पांच आरोपियों को अंततः गिरफ्तार कर लिया गया। ये तीनों विधायक पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा के पांचला में वाहन चेकिंग के दौरान बेहिसाब नकदी के साथ पकड़े गए थे।

रविवार को इन्हें हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने गिरफ्तार झारखंड के तीनों विधायकों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको बता दें कि पुलिस ने इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किए थे। इन आरोपियों में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं। बता दें कि झारखंड कांग्रेस के इन तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों से शनिवार रात पूछताछ के बाद भी नगदी से संबंधित कागजात व संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद रविवार दोपहर विधायक समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी स्वाति भंगालिया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 420/120बी/171ई/34 व 8/9 पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को हावड़ा की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। एसपी ने कहा कि अब सीआईडी पूरे मामले की जांच करेगी।