Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

बीस सूत्री कमिटी औऱ महागठबंधन के नेताओ ने बीडीओ के साथ की बैठक

शशि शेखर/बरवाडीह

विकास कार्य के मुद्दों को लेकर चर्चा

लातेहार : मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड बीस सूत्री कमिटी व महागठबंधन के नेताओं ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 20 सूत्री कमिटी के साथ सामंजस्य बनाकर प्रखंड के विकास कार्य योजनाओं को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने की बात कही गई।

वही बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि 20 सूत्री कमिटी के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों का सही तरीके से संचालन हो इसको लेकर हमारी कमेटी काम करेगी। साथ ही 20 सूत्री के पदाधिकारी सदस्य और महागठबंधन के नेताओं का मान सम्मान बना रहे इसको लेकर भी मैं पूरी तरह निष्ठा पूर्वक काम करूंगा।

बैठक पूर्व बीस सूत्री की कमेटी के पदाधिकारी सदस्य और महागठबंधन के नेताओं ने अध्यक्ष नसीम अंसारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया। जिसके बाद सभी ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड मुख्यालय परिसर अंतर्गत स्थापित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय प्रेम शंकर मिश्रा स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र राम, शशि भूषण तिवारी, प्रिंस प्रसाद, सुनीता पाल, आरती देवी, महबूब आलम, पूर्व बीस सूत्री आअध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया बेरोनिका कुजुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक श्रीवास्तव, नाजमी अनवर, अमन गुप्ता, शुभम दुबे, मोहम्मद शहीद मंसूर आलम, हुलास सिंह, असलम अंसारी, अवधेश मेहरा समेत काफी सख्या में लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *