Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबिहार

बिहार: सीएम नीतीश ने दिया इस्तीफा, राजद के साथ सरकार बनाने का दावा

पटना : नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह जदयू विधायकों और सांसदों की बैठक हुई थी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ महागठबंधन के साथ जाने का ऐलान किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए छोड़ने के बाद नीतीश कुमार राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेताओं से मिलने गए। इस दौरान सभी ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे।

राबड़ी आवास पर बैठक के बाद नीतीश कुमार, तेजस्वी और भक्त चरणदास पिछले दरवाजे से सीएम हाउस पहुंचे, जहां बैठक के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया।

इसके बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचे हैं। जहां राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। तेजस्वी के साथ राजभवन गए नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाने का भी दावा किया।