Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर भी मंडराये संकट के बादल, चुनाव आयोग ने डीसी से मांगी रिपोर्ट

रांची : झारखंड सरकार के गढ़वा विधायक और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की विधानसभा सदस्यता का मामला भी चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।

राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने गढ़वा जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप से मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान द्वारा दिए गए शपथ पत्र के माध्यम सेअपने संंबंध में दी गई जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गढ़वा उपायुक्त द्वारा मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन के समय चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे की जानकारी अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह में ही भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर विधानसभा चुनाव के दौरान ठेका कंपनी चलाने का आरोप है। जिसे लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 9A का उल्लंघन बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायतकर्ता सुनील महतो रांची जिले के समलोंग के कतारी बगान निवासी है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मिथिलेश ठाकुर द्वारा भरे गए फॉर्म-26 में उल्लेख है कि वह चाईबासा के सत्यम बिल्डर्स के भागीदार हैं। यह कंपनी सरकारी ठेके लेने का काम करती है। विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार के साथ उनके कई अनुबंध अस्तित्व में थे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सुनील महतो ने चुनाव आयोग से लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इसके आलोक में चुनाव आयोग ने गढ़वा डीसी से चुनाव के समय मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा दिए गए हलफनामे से संबंधित रिपोर्ट मांगी थी। इसके आलोक में डीसी द्वारा चुनाव आयोग को रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई।

डीसी के रिपोर्ट में कुछ अन्य जानकारी को ले चुनाव आयोग द्वारा फिर से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसे गढ़वा डीसी ने अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में उसे फिर से मांगीं गई सूचनाओं को समेकित करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई। जिस पर चुनाव आयोग द्वारा सुनवाई की जानी है।

डीसी की रिपोर्ट में कुछ अन्य जानकारियों को लेकर चुनाव आयोग ने फिर से रिपोर्ट मांगी थी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पुन: गढ़वा डीसी द्वारा मांगी गई जानकारी को पुख्ता करते हुए चुनाव आयोग को रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी। जिस पर चुनाव आयोग को सुनवाई करनी है।