लातेहार: सिविल सर्जन ने बालूमाथ के कई नर्सिंग होम व अस्पतालों का किया निरीक्षण, एक सील, दो को कागजात जमा करने का निर्देश
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने सोमवार को बालूमाथ में संचालित कई नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालूमाथ-पांकी मार्ग पर स्थित एमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनों के अनाधिकृत संचालन पर नाराजगी जतायी। निरीक्षण के दौरान इस अस्पताल में कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर या प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं मिला। इसे देखते हुए एमएस अस्पताल को सील कर दिया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
निरीक्षण के दौरान ही बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास संचालित शिवम नर्सिंग होम और बरियातू में संचालित मां उग्रतारा नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी कई खामियां मिलीं। इसे देखते हुए दोनों नर्सिंग होम के संचालकों को सभी कागजात सिविल सर्जन के पास जमा करने का निर्देश दिया गया। जबकि कई दस्तावेज मौके पर ही कब्जे में ले लिए गये।

हालांकि, सिविल सर्जन के आने की सूचना एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित कई अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व हॉस्पिटल के संचालकों को मिल गयी थी। जिसके कारण कई नर्सिंग होम व हॉस्पिटल के संचालक सिविल सर्जन के आने से पहले ही बंद कर भाग गये। सिविल सर्जन द्वारा की गयी इस कार्रवाई से नर्सिंग होम व अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि एकीकृत बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक नर्सिंग होम, अस्पताल व क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं, जहां कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर या प्रशिक्षित एएनएम व चिकित्सा कर्मी मौजूद नहीं हैं। आये दिन मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ-साथ इलाज के नाम पर मरीजों के परिजनों से मोटी रकम वसूलने के मामले सामने आते रहे हैं, जो जांच का विषय है। लोगों का मानना है कि अगर इसकी गहरायी से जांच की जाये तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आयेंगे।
Latehar Balumath Latest News