अतिनक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों के बीच CRPF ने बांटे कंबल व कपड़े
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
गारू के सीमाखास गांव में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन
लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत सीमाखास गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सीआरपीएफ की E-कंपनी 214वीं बटालियन के द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बटालियन कमांडेंट ऋषिराज सहाय के निर्देश पर सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गारू प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित बारीबांध, महुआडाबर, चाँपी, चिरैया, कबरी, हेंदेहास, दाढ़ीछापर, गोपखाड़ समेत अन्य गांव के ग्रामीणों के बीच कंबल एवं अन्य वस्त्रों का वितरण किया गया।

जवानों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इधर, सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय मजबूत होगा। इससे ग्रामीणों के बीच से नक्सलियों का भय खत्म होगा।