Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल-2023 की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, कहा- भव्य और शानदार आयोजन की हो तैयारी

Netarhat Eco Retreat Festival-2023

झारखंड में टूरिज्म की अपार सम्भावनायें : हेमन्त

रांची : अगले साल जनवरी महीने में लातेहार जिले के नेतरहाट में नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल-2023 का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और इस फेस्टिवल की चल रही तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से संबंधित सभी तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जायें।

झारखंड के टूरिज्म सेक्टर में काफी सम्भावनायें

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के टूरिज्म सेक्टर में काफी सम्भावनायें हैं। ऐसे में नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल के माध्यम से हम पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से यहां के पर्यटक स्थलों के प्रति देश-दुनिया के सैलानियों का आकर्षण बढ़ेगा ऐसे में इसका भव्य और शानदार आयोजन होना चाहिए।

इन्वेस्टर्स को बुलाने के लिए रोड मैप तैयार करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फेस्टिवल के प्रति ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर्स आकर्षित हों और यहां आयें, इसके लिए रोड मैप तैयार करें। उनके लिए यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें और उसमें वे शिरकत करें इसके लिए योजना बनायें। इससे झारखंड के पर्यटन को एक बेहतर मुकाम मिलेगा।

सैलानियों और आगंतुकों के लिए सभी सुविधायें और व्यवस्थायें दुरुस्त हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के पर्यटन के लिहाज से नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल काफी मायने रखती है। ऐसे में इस फेस्टिवल में जो भी आगंतुक और सैलानी आयें, उनके लिए सारी सुविधायें और व्यवस्थायें समय पर दुरुस्त कर ली जानी चाहिए। उनके आवासन, खानपान, परिवहन और अन्य सुविधायें बेहतर हो, इसका ख्याल रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि व्यवस्था करने की जिम्मेवारी जिस अधिकारी को सौंपी जायेगी, उसे कार्य पूरा करने की डेट लाइन भी दी जाये। इसमें किसी भी प्रकार का विलंब नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें।

टूरिज्म सर्किट बनायें

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल में जो भी आगंतुक सम्मिलित होते हैं, उन्हें आसपास के इलाकों के पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण करने की व्यवस्था करें। इसके लिए एक टूरिस्ट सर्किट तैयार करें और उसी अनुरूप पर्यटकों को इन पर्यटक स्थलों को दिखाने के लिए ले जाने की व्यवस्था करें। इसमें पलामू किला , बेतला नेशनल पार्क और लोध जलप्रपात जैसे पर्यटक स्थल को शामिल करें।

स्थानीय खेल, कला, व्यंजन आदि को बढ़ावा दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फेस्टिवल के जरिए स्थानीय खेल, लोक कला और ट्राइबल व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाये। इसके तहत हॉकी और आर्चरी जैसे खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हो और स्थानीय टीमों को भागीदारी का मौका मिले तथा उन्हें पुरस्कृत किया जाये। यहां आने वाले सैलानियों को स्थानीय और ट्राइबल व्यंजन परोसा जाये और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाओं, गीत- नृत्य-संगीत की प्रस्तुति हो, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए।

फेस्टिवल में होंगे कई इवेंट्स

इस बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नेतरहाट इको रिट्रीट फेस्टिवल में योगा, मैडिटेशन, साइक्लोथान, क्राफ्ट मेला, फूड स्टॉल, बोटिंग, बच्चों के मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई और अन्य इवेंट्स भी होंगे। यहां आने वाले आगंतुकों के रहने के लिए लग्जरी टेंट लगाये जा रहे हैं। उनके खान पान और परिवहन की सारी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस बाबत जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गयी है।

उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त -सह -अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव और सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक राजीव लोचन बक्शी मौजूद थे।

Netarhat Eco Retreat Festival-2023