Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

बरियातू में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को बारियातू स्थित खेल मैदान में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत सेवक रामदेव नगेसिया, अरविंद पांडेय व एई निशांत कुमार ने बॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान स्टार क्लब टुंडाहाटु टोंटी बनाम सरना क्लब अंबा टोली शिबला के बीच खेला गया। जिसमें स्टार क्लब टुंडाहाटु टोंटी ने अंबाटोली शिबला को एक गोल से, जबकि दूसरे मैच एनएसी क्लब डुमरा डाढ़ा बनाम स्टोन क्लब गुरुवे बालुभाँग के बीच खेला गया। जिसमें एनएसी क्लब डुमरा डाढ़ा एक गोल से बिजयी रही।

तीसरी रोमांचक मैच विशाल क्लब बिश्रामपुर गोनिया बनाम चट्टान क्लब गुरूसाल्वे साल्वे के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमो ने निर्धारित व गोल्डन समय मे भी एक भी गोल नही कर सकी तब फेनाल्टी शूट आउट में भी पहली मर्तबा दोनों टीम पांच-पांच में तीन-तीन गोल से बराबरी की, तब तीन-तीन फेनाल्टी शूट आउट दी गई।

जिसमें चट्टान क्लब गुरूसाल्वे साल्वे ने विशाल क्लब बिश्रामपुर गोनिया की टीम को 3-2 से तथा चौथी मैच मिलन क्लब चौक अमरवाडीह बनाम स्टार एलेवन क्लब हिसरी फुलसू के बीच खेली गई। जिसमें अमरवाडीह की टीम ने फुलसू की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।

इधर, शुक्रवार को बालिका वर्ग की फाइनल मैच न्यू स्टार क्लब बारा गोनिया बनाम सरना क्लब इटके तथा बालक वर्ग का सेमी फाइनल व फाइनल मैच भी खेला जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *