Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सामान पर डिस्काउंट दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी

पलामू : जिले के हरिहरगंज शहर के मेन रोड़ स्थित होटल आरबी पैलेस में बुधवार को सामान खरीददारी करने पर छुट मिलने का झांसा देकर अमीरचंद गुप्ता से सात लाख रुपए की ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना के पाल्हे कला गांव का निवासी है। इस संबंध में हरिहरगंज थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पीड़ित व्यक्ति ने कहा है कि विगत 10 अक्टूबर को सिरियाटोंगर स्थित उसके गुप्ता लाइन होटल में एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम मनोज सिंह चंदौली उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताते हुए एक बिजनेस करने की बात कही, जिससे किसी भी सामान की खरीददारी करने पर 10 से 20 प्रतिशत छूट मिलेगा। इसके बाद वह व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर 8797226814 से लगातार उक्त बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता रहा। साथ ही कहा कि 7 लाख रुपये से बिजनेस शुरू होगा, रुपये सिर्फ दिखलाना है। उसे तुरंत वापस कर दिया जायेगा।

उसके इस झांसा में आकर आस-पास के लोगों से मांग कर सात लाख रुपये का इंतजाम कर व्यक्ति के कहे अनुसार छतरपुर आया। पुनः फोन कर उसने हरिहरगंज बुलाया तथा आरबी पैलेस होटल में मीटिंग होने की बात कही। जहां पहुंचने पर उसे धोखाधड़ी कर सात लाख रुपये के बदले कागज का बंडल अखबार में लपेट कर दे दिया। साथ ही अपने किसी साहब को लेकर आने की बात कह वह व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से फरार हो गया।