Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

चतरा डीसी अबु इमरान ने किया एक और सांसद का अपमान, लोकसभा स्पीकर के पास दूसरी बार पहुंची शिकायत

रांची : बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार ने चतरा के उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से प्रोटोकॉल और विशेषाधिकार हनन के मामले में उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इससे पहले पलामू सांसद वीडी राम ने उपायुक्त के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की थी। इस तरह दूसरी बार उपायुक्त के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची है।

शिकायत में सांसद ने उल्लेख किया है कि वह 11 जुलाई को चतरा कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक से मिलने गए थे। उनकी कार चालक ने कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। उसी समय चतरा के उपायुक्त अबु इमरान वहां आए और कार पार्क करने पर उन्हें डांटने लगे।

जब मेरे ड्राइवर ने चतरा के उपायुक्त को बताया कि यह सांसद विजय कुमार का वाहन है, उसके बाद भी उपायुक्त ने बहुत बुरा भला कहा और कार जब्त करने की धमकी दी। उन्होंने चालक व वाहन के कागजात भी खंगाले।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सांसद विजय कुमार के अनुसार उपायुक्त अबु इमरान का व्यवहार और भाषा संसदीय मर्यादा के अनुरूप नहीं थी, यह जानते हुए भी कि यह दलित समुदाय से आने वाले सांसद की गाड़ी है। मुझे सबके सामने दलित होने के कारण अपमानित किया गया। इससे सार्वजनिक जीवन में मेरी छवि खराब हुई है।

उपायुक्त ने एक तरीके से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि चतरा के उपायुक्त के खिलाफ विशेषाधिकार हनन समिति के माध्यम से जांच कराई जाए। उन्होंने शिकायत पत्र की एक प्रति लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को भी दी है।

आपको बता दें कि उपायुक्त अबु इमरान के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पलामू सांसद वीडी राम ने लोकसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की है। उस मामले की सुनवाई विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष सांसद सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं।

सांसद वीडी राम ने आरोप लगाया था कि रांची जाते समय वह कुछ समय के लिए सर्किट हाउस में रुके थे। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान ने पाया कि प्रवेश द्वार पर कुछ वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद उन्होंने सांसद के साथ जा रहे जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह के वाहन का लाइसेंस जब्त कर लिया। इतना ही नहीं उसने कार की चाबी अपने पास रख ली।

सांसद ने उपायुक्त को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में अबु इमरान ने ड्राइवर से सादे कागज पर लिखने को कहा कि गाड़ी गलत पार्किंग में खड़ी थी। इस माफी के बाद लाइसेंस और चाबी वापस कर दी गई। सांसद वीडी राम ने यह भी आरोप लगाया था कि सर्किट हाउस में उनकी मौजूदगी के बावजूद उपायुक्त अबु इमरान ने मुलाकात तक नहीं की।