Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: चंदवा पुलिस ने रांची से बिहार जा रही शराब की खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

चंदवा में शराब जब्त

लातेहार : जिले के चंदवा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कठपुलिया के समीप रांची से पटना जा रही शराब की खेप पकड़ी है। शराब को ऑटो में गुप्त स्थान बनाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से इस कार्य में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ऑटो में रखी 410 बोतल शराब बरामद की गयी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चंदवा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के बुढ़मू से ऑटो में लादकर शराब की खेप पटना ले जाई जा रही है। इस सूचना पर कठपुलिया के पास वाहन चेकिंग की गयी।

इसे भी पढ़ें :- JOB: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ के 12 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ऑटो को रोका गया, जब उसकी तलाशी ली गयी तो कुल 410 बोतल शराब बरामद हुई। जिसमें ओल्ड मोंक XXX रम और नाइट गर्ल व्हिस्की शामिल हैं। शराब को ऑटो में गुप्त जगह बनाकर छिपाया गया था। इस दौरान ऑटो चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें मोईन अंसारी व हलीम अंसारी (दोनों कांके रोड, रांची) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: हेरहंज पहुंचा आदमखोर तेंदुआ, दो जानवरों का किया शिकार, एक की मौत, एक घायल

इस छापेमारी अभियान में पुलिस सब इंस्पेक्टर नारायण यादव, जमील अंसारी और सैट के सशस्त्र बल शामिल थे।

चंदवा में शराब जब्त