Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर

नयी दिल्ली : बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है।

केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले देश की सभी महिलाओं को ये खास तोहफा दिया है। इसके अलावा सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी है।

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहले से ही 200 रुपये की छूट दी जा रही थी, जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गयी है।

आपको बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने की भी घोषणा की गयी है, जिसके बाद अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर की कीमत 703 रुपये होगी। सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए जानकारी दी गयी है। और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य परिवारों को राहत प्रदान करना है।

इससे पहले 1 अगस्त को देश की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, उस वक्त घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे पीएमयूवाई लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी।

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) 2016 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी एक सरकारी योजना है। इस योजना का मूल रूप से गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है।

इस योजना में शुरुआत में 50 मिलियन एलपीजी कनेक्शन के वितरण की परिकल्पना की गयी थी। बाद में इसका लक्ष्य मार्च 2020 तक आठ करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। हालांकि, यह लक्ष्य सात महीने पहले सितंबर 2019 में ही हासिल कर लिया गया था। इस योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाना भी है।

Domestic LPG gas cylinder cheaper