Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

CBSE Exam: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, तारीख भी घोषित

CBSE Board Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के सेकेंड टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। हालांकि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में आएगी। खास बात यह है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।

सीबीएसई ने कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा टर्म 1 और 2 में कराने का फैसला किया था। सीबीएसई कक्षा 10वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा 17 नवंबर से और प्रमुख विषयों के लिए 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक हुई थी। वहीं, 12वीं कक्षा के लघु विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर से हुई थीं और प्रमुख विषयों की परीक्षाएं थीं. 01 से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया गया।

सीबीएसई ने अभी तक 10वीं 12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है। जो छात्र टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परीक्षा रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर मार्कशीट के रूप में जारी किए जाएंगे।

बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर परिणाम की तारीख की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 31 जनवरी तक जारी होना था, ऐसे में संभव है कि छात्रों का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप, आईवीआरएस, एसएमएस और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।

CBSE Board Exam

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *