Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

कोलकाता से गया पिंडदान करने जा रहे यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 30 यात्री घायल

हजारीबाग के बरकट्ठा स्थित गोरहर गांव में जीटी रोड पर दो वाहनों की भिड़ंत में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर हैं। गंभीर लोगों में आठ की हालत चिंताजनक बताई जाती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बंगाल से आ रही लोकनाथ नामक टूरिस्ट बस (डब्लूबी 33 डी 8555) ने अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

हादसे में बस चालक ग्राम निश्चितपुर थाना खंडकोप पूर्वी वर्धमान निवासी अस्दुल मुल्ला (52 वर्ष) पिता एकरामुल मुल्ला तथा उपचालक ग्राम रसूलपुर थाना पार्थो साहब बांकुरा निवासी नूर जमाल (46 वर्ष) पिता अबू बकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार ग्राम वृंदावन भूपति नगर पूर्वी मेदिनीपुर निवासी गुरुपदों मंडल (55 वर्ष) पिता गोविंदो मंडल की मौत बरकट्ठा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हादसे में बस पर सवार 30 लोग घायल हो गए। जिसमें 8 लोगों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। बस पर सवार लोगों ने बताया कि सभी लोग पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से पिंडदान करने के लिए गया बिहार जा रहे थे।

इसी बीच गोरहर पुल के निकट सड़क में गड्ढे के कारण अगले वाहन के ब्रेक लगाने से तेज रफ्तार से जा रही बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल में बस पर सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। गोरहर पुलिस ने मृत तीनों व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है।