Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत, सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से गयी मासूमों की जान

पलामू : जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दीनादाग के बरगाही गांव में पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरने से भाई-बहन की मौत हो गयी। दोनों पास के स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में दोनों का पैर फिसल गया और गड्ढे में गिर गये। सोमवार की देर शाम दोनों के शव गड्ढे से बरामद किये गये। उनकी पहचान लालदेव यादव के बेटे नीतीश कुमार (7) और बेटी किरण कुमारी (10) के रूप में की गयी है।

ग्रामीणों के अनुसार एनएच निर्माण में लगी शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दीनादाग के बरगाही गांव से मिट्टी काटकर ले गयी है, जिससे बड़ा गड्ढा बन गया है। गड्ढे में बरसात का पानी जमा है। इसी गडढे में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हुई। गड्ढे से सटकर देवगन-रेंगनिया सड़क जाती है। बच्चे इसी सड़क से होकर स्कूल आते जाते हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों के अनुसार शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी से कई पर मिट्टी काटने से बने गड्ढे को भरने के लिए आग्रह किया गया था, बावजूद कंपनी की ओर से कोई पहल नहीं की गयी। परिजनों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे घर आ रहे थे। इसी क्रम में दीनादाग पंचायत भवन के पास बने गड्ढे में दोनों बच्चे गिर गये। स्कूल साथ गये बच्चे गांव में पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

मृतक के पिता लादेव यादव ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए शिवालया कंपनी के द्वारा मिट्टी का कटाव किया गया है। इस कारण पंचायत भवन के पास गड्ढा हो गया है। बारिश में गड्ढे में पानी भर गया है, जिसके कारण घटना घटी है। उन्होंने बताया कि सीढ़ी लगाकर गड्ढे से दोनों बच्चों के शव को निकाले गये। घर से घटनास्थल की दूरी करीब 300 फीट है।

पंचायत की मुखिया सविता देवी ने मंगलवार को बताया कि शिवाल्या कंस्ट्रक्शन की लापरवाही के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई है। मुखिया ने मृतक बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही गड्ढों को तार से घेराव कराने की बात कही है, ताकि घटना की पुनरावृति न हो सके।

Palamu Latest News Today