Breaking :
||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहारहेरहंज

पातम-डाटम जलप्रपात में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद, प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात पातम-डाटम में डूबे दोनों युवकों का शव ग्रामीणों के प्रयास से बरामद कर लिया गया है। हालांकि प्रशासनिक सहायता नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित थे।

डूबने से हुई थी मौत

आपको बता दें कि रविवार की शाम करीब पांच बजे जल प्रपात में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव की तलाश की, लेकिन रात आठ बजे तक शव नहीं मिले।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों के प्रयास से बरामद हुए शव

सोमवार की सुबह जिलिंगा गांव के ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश शुरू की। ग्रामीण लखन महतो ने देसी जुगाड़ कर युवक अभय मेहता का शव बरामद किया। जबकि दो घंटे की अथक कोशिश के बाद एक अन्य युवक राम प्रकाश का शव भी बरामद कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: पातम-डाटम जल प्रपात घूमने आये दो युवकों की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

उधर, घटना के प्रति प्रशासनिक उदासीनता से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित नजर आये। ग्रामीणों ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दर्द में कुछ कहने पर पुलिस उन्हें धमकी देती है। कहा जाता है कि जो ज्यादा बोलता है उसे चिन्हित करो बाद में बताया जाएगा।

नहीं मिली प्रशासनिक सहायता

परिजनों ने कहा कि घटना के बाद किसी भी तरह की प्रशासनिक सहायता नहीं मिली। शवों की तलाश करने के लिए न तो एनडीआरएफ की टीम और न ही गोताखोर को बुलाया गया। जबकि अन्य जिलों में प्रशासनिक तत्परता से एनडीआरएफ की टीम को तुरंत बुला लिया जाता है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इधर, दो बजे तक एनडीआरएफ की टीम के न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हेरहंज भंडार चौक के पास बालूमाथ-हेरहंज-पांकी व हेरहंज-मनिका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जो करीब एक घंटे तक रहा। एक अन्य युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया। इस दौरान जाम में फंसे बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उपप्रमुख ने बीडीओ पर लगाया आरोप

बाद में जाम की सूचना पर उपप्रमुख विजय उरांव, बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास जामस्थल पहुंचे। उपप्रमुख ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद रविवार की देर शाम फोन कर घटना की जानकारी देकर समस्या का समाधान कराना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।

पाइप रेलिंग लगाने की मांग

पातम-डाटम जलप्रपात में देवी देवता का भी स्थल है। जिस स्थान में देवता का स्थल है वहां पर चिकना पत्थर व ढाल रहने के कारण कभी घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, प्रखण्ड प्रशासन व पंचायत जनप्रतिनिधियों से उक्त स्थल पर पाइप रेलिंग कर जाली लगवाने की मांग की है।