लातेहार: मनिका में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल
बबन पासवान/मनिका
लातेहार : मनिका प्रखंड के जुंगुर गांव में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों में नंदू यादव 55 वर्ष, शत्रुघ्न यादव 55 वर्ष, दिलमन यादव 45 वर्ष, तीनों पिता स्वर्गीय कुवंर यादव ग्राम जुंगुर शामिल हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घायल नंदू यादव ने बताया कि हम तीन भाई अपने पूर्वजों के समय से चली आ रही जमीन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोत रहे थे। इसी बीच जुंगुर गांव के बलराम उराँव, मंजय उराँव, संजय उराँव, टूना उराँव पूरे परिवार के साथ लाठी-डंडे और चाकू से लैस होकर आये और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की नियत से हम पर हमला कर दिया। जिससे हम तीनों भाई घायल हो गये। मारपीट के बाद सभी लोग वहां से भाग कर अपने घर चले गये।
सभी घायलों को परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका लाया गया, जहां आयुष डॉक्टर उमेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उसकी हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।