Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Sunday, October 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, 10 घायल, पीड़ित पांडेय परिवार ने किया सड़क जाम

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से पांच लोग पंचू पांडे, अरविंद पांडे, ओंकार पांडे, सुजीत पांडे, रूपेश पांडे और दूसरे पक्ष से तीन लोग सुरेश राम, शंकर राम और अवधेश राम गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

डीसी और एसपी से हस्तक्षेप करने की मांग

इधर, घटना के विरोध में पांडे परिवार द्वारा रांची-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जाम कर रहे लोगों की मांग है कि जब तक एसपी और डीसी बालूमाथ पहुंचकर उनके मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे तब तक पूरा परिवार सड़क पर बैठा रहेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विवादित जमीन पर बाउंड्री कराने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम और बालूमाथ के पांडे परिवार के बीच पिछले कुछ दिनों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुरेश राम का कहना है कि उन्होंने उक्त जमीन जमीन मालिक से खरीदी है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है और सुरेश राम इस पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है। गुरुवार को सुरेश राम द्वारा जमीन पर बाउंड्री कराने का प्रयास किया जा रहा था।

पांडे परिवार ने किया सड़क जाम

इसी दौरान पांडे परिवार के लोग वहां पहुंच गये और काम रोकने की मांग करने लगे। इसी बीच मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग घायल हो गय। घटना के बाद सुरेश राम और उनके समर्थक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इलाज कराने से इनकार करते हुए सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम स्थल पर ही चिकित्साकर्मियों को बुलाकर घायलों का इलाज कराया गया।

क्या है आरोप

इधर, पांडे परिवार के लोगों का आरोप है कि जमीन पर धारा 107 लगाया गया है। इसके बावजूद सुरेश राम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जब वे इसका विरोध करने गये तो वहां पहले से ही कई लोग लाठी-डंडे और हॉकी स्टीक लेकर खड़े थे। जब उन्होंने काम रोकने की मांग की तो अचानक उन पर हमला कर दिया गया।

वहीं, सुरेश राम का आरोप है कि उन्होंने पैसे देकर यह जमीन खरीदी है। आज जब उन्होंने इस पर बाउंड्री बनानी चाही तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है।