Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार: अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद् की प्रखंड स्तरीय कमिटी गठित

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

रामबिलास सिंह अध्यक्ष, भागवत सिंह सचिव व राजेश सिंह बने कोषाध्यक्ष

लातेहार सदर प्रखंड के मतनाग गांव में अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद् के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिषद् के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामबरत सिंह ने किया। इस बैठक में प्रखण्ड परिषद् की नयी समिति का गठन के साथ साथ विस्तार भी किया गया।

जानकारी देते हुए परिषद के केंद्रीय मिडिया प्रभारी लाल मोहन सिंह ने बताया कि अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद् की नियमावली के तहत नया गठन एवं विस्तार किया गया। इसमें अध्यक्ष रामबिलास सिंह, सचिव भागवत सिंह,कोषाध्यक्ष राजेश सिंह,उपाध्यक्ष छठू सिंह, संतोष कुमार सिंह सह सचिव हरमोहन सिंह, बिरबल सिंह, प्रदीप सिंह, डेवठानी सिंह, देवनंदन सिंह व मीडिया प्रभारी रविन्द्र सिंह को बनाया गया।

सभी नवनिर्वाचित लोगों को मुख्य अतिथियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष जानकी सिंह के द्वारा शपथ दिलाई गई। मौके पर पूर्व परिषद् की ओर से नए प्रखंड परिषद् को तमाम दस्तावेजों के साथ जिम्मेवारी सौंपी गई।

सामाजिक कार्य करने का लिया संकल्प
अस्थायी रूप से चयनित परिषद् के पदाधिकारी को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है। नये पदाधिकारियों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने स्तर से सामाजिक गतिविधियों को जारी रखेंगे, साथ ही समाज को नित नयी ऊँचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे!

बैठक में थें मौजूद
बैठक मे अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद्, झारखंड केन्द्रीय मुख्य संरक्षक केदार सिंह खरवार, प्रधान सचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, देव चरण सिंह, नन्दकिशोर सिंह खरवार, केंद्रीय मीडिया प्रभारी लाल, मोहन सिंह, दुर्गा सिंह खरवार, राजदेव सिंह, अंतु सिंह, महेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्तिथ थे।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *