Breaking :
||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो||तेतरियाखाड़ कोलियरी में PNMPL कंपनी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर नेता की तबियत बिगड़ी
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

प्रेम पाठक/सतबरवा

पलामू : गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिजनों के अनुसार भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मनातू मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह बुधवार की शाम पांच बजे घर से निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घर से सटे सुनसान इलाके में पलाश के पेड़ पर उनका शव फंदे से लटका देखा। जबकि प्रमोद सिंह की बाइक गांव में सड़क किनारे मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच ग्रामीणों ने मनातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

पलामू भाजपा नेता हत्या
भाजपा नेता प्रमोद सिंह का शव

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पांकी विधायक और पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम

घटना की सूचना मिलने पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा नेता प्रमोद सिंह की मौत पर नाराज ग्रामीणों ने सेमरी-मनातू मुख्य पथ जाम कर सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे थे। पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक टूटी और मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार व बीडीओ ने ग्रामीणों काे समझा कर जाम हटवाया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। पांकी विधायक ने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने को कहा है।

मामले का उद्भेदन कर दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी: पांकी विधायक

पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रमोद सिंह की हत्या की गयी है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। वह अपने स्तर के साथ-साथ पार्टी स्तर से भी सहयोग प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं। हम पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। प्रशासन को यह भी ध्यान रखना होगा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं।