Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रामगढ़ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, आठ गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

रामगढ़ : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आठ बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी 13 बाइक को भी बरामद कर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत कुछ महिनों से मोटर साईकिल चोरी, महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि एक टीम महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनों के उद्भेदन के लिए तथा दूसरी टीम चोरी गई बाइक की बरामदगी के लिए मशक्कत कर रही थी। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा गया। इसके द्वारा रामगढ़ थाना कांड 07/23, 8/23, 11/23 में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने साथी एवं कांड में प्रयोग किये दो बिना नम्बर का प्लसर मोटरसाईकिल तथा छिने गये पर्स, मोबाईल आदि को बरामद कराया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि बाइक चोर गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ बिट्टू, मोहम्मद तबरेज खलीफा, मोहम्मद परवेज उर्फ पिंकू, कुज्जू ओपी के पुराना बाजार टांड़ निवासी शहजाद हुसैन उर्फ बबलू तथा रामगढ़ शहर के दुसाध मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सोनू कुमार पासवान उर्फ डोडी शामिल है।

इसके अलावा छिंतई गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के सांडी निवासी दीपक कुमार, दरवारा होटल सीएन कॉलेज के पास रहने वाले कमलेश चौधरी तथा रांची रोड से हटा बस्ती रमता निवासी राहुल करमाली उर्फ कोका को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर कुज्जू ओपी के आजाद बस्ती, केबी गेट, गीतांजलि सिनेमा हॉल, कुज्जू चौक तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मुहल्ला में छापामारी कर चोरी की कुल नौ बाइक बरामद किया गया। साथ ही मोटरसाईकिल चोरी करने के लिए प्रयोग किये सामानों को भी बरामद कर जब्त किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं से छीनी गयी पर्स भी अपराधियों के पास से जब्त किया है। चार लेडीज पर्स पुलिस को मिला है। इसके अलावा बाइक को खोलने वाली मास्टर की, स्टैपलर्स, पेचकस आदि सामान भी जब्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद पर्स में से पैसे तो गायब थे। लेकिन महिलाओं के आधार कार्ड व अन्य डाक्यूमेंट्स उसी में रखे हुए मिले, जिससे उसकी पहचान हो पायी है।