तीसरी रेल लाइन की निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी बाइक, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : छिपादोहर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास तीसरी रेल लाइन की निर्माणाधीन पुल के से एक बाइक असंतुलित होकर ५० फ़ीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जुरूहार निवासी चुल्हाई सिंह और दिलीप सिंह के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। दोनो बरवाडीह से जुरूहार गांव अपने घर लौट रहे थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।
बता दें कि वर्तमान में बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन निर्माण का कार्य जोरों पर है। इसी के तहत छिपादोहर के गम्हरिया गांव के समीप रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए कंपनी के द्वारा अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है। इसी सड़क से जा रही एक बाइक निर्माणाधीन पुल से 50 फ़ीट से अधिक की गहराई में जा गिरी। जिसपर सवार बाप-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना पर छिपादोहर थाना प्रभारी विस्वजीत तिवारी सदल बल घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। जहां से सुबह पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जाएगा।