Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

तीसरी रेल लाइन की निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी बाइक, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : छिपादोहर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास तीसरी रेल लाइन की निर्माणाधीन पुल के से एक बाइक असंतुलित होकर ५० फ़ीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जुरूहार निवासी चुल्हाई सिंह और दिलीप सिंह के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। दोनो बरवाडीह से जुरूहार गांव अपने घर लौट रहे थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।

बता दें कि वर्तमान में बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन निर्माण का कार्य जोरों पर है। इसी के तहत छिपादोहर के गम्हरिया गांव के समीप रेलवे लाइन पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए कंपनी के द्वारा अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है। इसी सड़क से जा रही एक बाइक निर्माणाधीन पुल से 50 फ़ीट से अधिक की गहराई में जा गिरी। जिसपर सवार बाप-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इधर, घटना की सूचना पर छिपादोहर थाना प्रभारी विस्वजीत तिवारी सदल बल घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। जहां से सुबह पोस्मार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *