Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल

पलामू : डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच-98 पर एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। गुरुवार की रात खड़े हाइवा में पीछे से बाइक टकरा गयी। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक हाइवा लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा डिहवार स्थान के पास की है। युवक की पहचान कंडा पंचायत के पिपरा गांव निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र सुनील सिंह (25) के रूप में की गयी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे सुनील सिंह और मंजीत मेहता मेदिनीनगर में सरिया सेटिंग का काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तुकबेरा में एनएच के किनारे खड़े एक हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गयी। मंजीत का इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। मृतक की दो बेटियां हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।

पिछले सात दिनों के दौरान एनएच-98 पर सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी। नावाबाजार की घटना से पहले पिछले शनिवार और बुधवार को हरिहरगंज थाना क्षेत्र में दो दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें बिहार के दो युवकों की जान चली गयी थी। 16 सितंबर शनिवार को शहर के हरिहरगंज स्थित हीरो शोरूम के पास ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। मृतक की पहचान सीमावर्ती बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव निवासी सरोज पांडे (45) के रूप में की गयी थी।

Palamu Crime News Today