Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मास्क की अनिवार्यता को लेकर बालूमाथ के अंचलकर्मी और पुलिसकर्मियों ने चलाया जांच अभियान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए बालूमाथ थाना चौक के समीप बालूमाथ अंचल कर्मी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से मास्क जांच अभियानचलाया गया।

इस दौरान कई वाहन चालक और राहगीर बिना मास्क के पाए गए। जिन्हें अंचलकर्मी और पुलिस के अधिकारियों ने हिदायत देते हुए मास्क लगाने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार से आप बिना मास्क के पाए गए तो चालान काट कर राजस्व की वसूली की जाएगी।

इस दौरान बालूमाथ के कोविड दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक मुनेश्वर गंझू, राजस्व कर्मचारी नंदेव राम, राजेंद्र कुजूर, बालूमाथ थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजय चौधरी, पुलिस जवान संजय कुमार, शिवपूजन कुमार, दिवाकर नायक समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *