Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने राजस्थान के भारतपुर जिला अंतर्गत सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में छापामारी कर सूबेदार खान के पुत्र अजीम उर्फ आजीम खान को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। इस पर 3 लाख 30 हजार रुपये सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने का आरोप है।

गिरफ्तार अजीम खान पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम निवासी मोहम्मद महमूद से अपने को आर्मी का जवान बताते हुए फेसबुक के माध्यम से सस्ती कीमत पर कार देने के नाम पर खाते के माध्यम से 3 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। इस मामले में बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 419 420 के तहत 15 फरवरी 2023 को कांड संख्या 28/2023 दर्ज की गयी थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से विभिन्न कंपनियों की 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है।

इस छापामारी अभियान को लेकर बालूमाथ थाना के एसआई सुरेश मरांडी, लातेहार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर धोबी व साइबर सेल लातेहार की टीम शामिल थी।

Latehar Balumath News Today