Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

दलित महिला के घर में आग लगाने की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान, वाहन क्षतिग्रस्त

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ के रहमत नगर मोहल्ले में एक दलित विधवा महिला के साथ हुई घटना की शिकायत मामले की जांच करने पहुंची पुलिसकर्मियों व पुलिस वाहन पर पथराव होने की जानकारी मिली है। जिस दौरान बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार समेत पुरुष और महिला जवान ने पथराव के दौरान भाग कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना पुलिस को रहमत नगर मोहल्ले की एक दलित विधवा महिला ने घर में कथित रूप से आग लगाने की शिकायत की थी। जिसे थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार मामले की जांच करने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ करना चाहा। लेकिन पुलिस को आए देख आरोपी चकमा देकर भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी लेनी काही। लेकिन घरवालों ने इसका कड़ा विरोध किया और देखते ही देखते पुलिस वाहन एवं पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। इस पथराव के दौरान कई महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को पत्थर से आंशिक चोटें भी आई हैं। पथराव के दौरान पुलिस वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने पथराव के दौरान तत्काल भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस स्पेक्टर शशि रंजन कुमार को दी और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पथराव कर रहे लोगो को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे।

इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार के बयान पर बालूमाथ थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 147 148 149 186 353 332 307 336 427 के तहत 3 लोगों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 84/2022 दर्ज कर इस मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

Balumath News