Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: ATS की टीम ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई से किया गिरफ्तार

रांची : झारखंड के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी अभियान संजय लाठकर व एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।

डीजीपी ने कहा कि एटीएस को सूचना मिली थी कि हत्या, आतंक का पर्याय बने अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का मास्टरमाइंड अमन श्रीवास्तव मुंबई में शरण ले रहा है। सूचना के बाद एटीएस की टीम को मुंबई भेजा गया, जहां महाराष्ट्र एटीएस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अमन श्रीवास्तव को मंगलवार को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे रांची लाया जायेगा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

डीजीपी ने कहा कि पिछले सात-आठ सालों से अमन आतंक का पर्याय रहा है। इस गैंगस्टर के खिलाफ कुल 23 जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के दो, हत्या के प्रयास के चार, रंगदारी के 13, आर्म्स एक्ट के दो, यूएपी एक्ट का एक और भादवि की धारा 174 (ए) का एक मामला शामिल है। इसके अलावा इस गिरोह के खिलाफ प्रदेश के अन्य जिलों में और भी कई मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी जुटायी जा रही है।

डीजीपी ने कहा कि गैंगस्टर राज्य के कोयला खनन क्षेत्र और विकास योजनाओं में काम करने वाली कंपनियों और कारोबारियों में भय और आतंक का माहौल पैदा कर लगातार रंगदारी मांगता था। रंगदारी के लिए फायरिंग व अन्य विध्वंसक वारदातों को अंजाम देता था। इससे व्यवसायियों व आम जनता में काफी भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। डीजीपी ने बताया कि तकनीकी रूप से दक्ष यह अपराधी पिछले सात-आठ साल से अन्य राज्यों (तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश) में ठिकाना बनाकर वारदात को अंजाम दे रहा था।

Jharkhand Aman Srivastava arrested