Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

झारखंड के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षकों की अप्रैल में होगी मूल्यांकन परीक्षा, जानिये पूरी डिटेल

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा

रांची : झारखंड के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षकों की मूल्यांकन परीक्षा अप्रैल माह में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी तैयारी कर रही है। 15 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर मूल्यांकन परीक्षा आवेदन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गयी है।

प्रत्येक वर्ष एक जनवरी से होगी मानदेय में वृद्धि

पारा शिक्षकों, जिन्हें अब सहायक शिक्षक के रूप में जाना जाता है, के वेतन में इस वर्ष चार प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। निर्धारित नियमों के अनुसार मानदेय में वृद्धि प्रत्येक वर्ष एक जनवरी से होगी। इसकी शुरुआत एक जनवरी से हो चुकी है। जिन पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित हो चुके हैं, उनकी संतोषजनक सेवा की पुष्टि प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकारी द्वारा की जा रही है।

झारखंड में 61421 पारा शिक्षक हैं कार्यरत

झारखंड में वर्तमान में 61421 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से 12772 शिक्षक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं जबकि 47191 शिक्षक प्रशिक्षित हैं। वहीं, प्रदेश में 1458 अप्रशिक्षित हैं।

दस्तावेज सत्यापन में 300 पारा शिक्षकों को पाया गया फर्जी

अप्रैल माह से चल रहे दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में अब तक करीब 300 पारा शिक्षकों को फर्जी पाया गया है। कई तो एफआईआर होने के डर से इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार उचित प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण शिक्षकों ने नौकरी छोड़ दी है। जिले से भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार 89 पारा शिक्षकों के पते सही नहीं पाये गये। 13 पारा शिक्षकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दो लेबल की होगी मूल्यांकन परीक्षा

पारा शिक्षकों के लिए मूल्यांकन परीक्षा दो लेबल की होगी। पहला लेबल कक्षा एक से पांच तक का होगा। वहीं, दूसरा लेबल कक्षा छह से आठ का होगा। पहले लेबल परीक्षा में छह पेपर होंगे। पेपर चार अनिवार्य होगा जबकि पेपर पांच और छह भाषा के होंगे। यह वैकल्पिक पेपर होगा। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सेकेंड लेबल परीक्षा की बात करें तो यह कक्षा छह से आठ तक के लिए ली जायेगी। इसमें पांच पेपर होंगे। इसमें पेपर एक से चार अनिवार्य पेपर होंगे। पांचवां पेपर वैकल्पिक होगा। परीक्षा 250 अंकों की होगी।

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा