Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

माओवादियों द्वारा पेड़ की मांद में छिपाकर रखे हथियार व गोला-बारूद बरामद, लातेहार व गुमला के सात नामजद समेत 25 अन्य माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज

गुमला पुलिस को भाकपा-माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हथियार और गोला-बारूद को एक पेड़ की मांद में छिपाकर रखा गया था। हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद गुमला और लातेहार जिलों के सात नामजद समेत 20-25 अन्य माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुटवा-जोकारी के आसपास के जंगल में माओवादी दस्ता द्वारा हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया.

गठित टीम में एएसपी मनीष कुमार, सीआरपीएफ 218 बटालियन 2-1/सी जीत सिंह नेगी, सहायक कमांडेंट संदीप जाखड़, घाघरा थाने के पून आदित्य कुमार चौधरी, सीआरपीएफ जवान जीडी राजू कुमार सिंह और जीडी रौनक कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान को शामिल किया गया।

छापेमारी अभियान के दौरान टीम ने चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर गहनता से तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक पेड़ की मांद से काले प्लास्टिक में छिपे हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि सभी हथियार व सामान जब्त कर लिया गया है। माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में एसएलआर राइफल एक पीस, 7.62 एमएम के 16 कारतूस, 0.303 इंच राइफल के 25 कारतूस, ओके 85 लिखा हुआ एक अन्य कारतूस, खाली मैगजीन एक एसएलआर राइफल का खाली मैगजीन, 12 बोर के दो कारतूस, करीब चार मीटर ब्लू सेफ्टी, नॉन इलेक्ट्रिक नंबर-27 डेटोनेटर फोर पीस, पाउच कैमोफलाइज कपड़े का एक सेट, वायरलेस सेट वन पीस, सेवेन पीस लेटर पैड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कोयल शंख जोनल कमेटी लिखित, ब्लैक कलर का प्लास्टिक जिसमें सभी हथियार और सामान लपेटे हुए थे और एक लाल प्लास्टिक की रस्सी है।