Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

लातेहार: हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, निकाला जूलूस

लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदालखाड़ गांव में 17 अगस्त को एक युवक रेमोन गिद्ध (23) पिता स्व. फिलिप गिद्ध का शव मिला था। जिसकी धारदार हथियार से हत्या कर शव जंगल में फेक दिया गया था। इस मामले को लेकर थाना पुलिस जांच कर रही है।

इसी बीच आज परहाटोली पंचायत के कुरो, विश्रामापूर, बोडाकोना, नगर, शाहपुर, उदालखाड़, दातुखाड़ एवं डूमरडीह के ग्रामीणों ने बैठक किया। जहां रेमोन गिद्ध के हत्या में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया। अब तक हत्यारे का उद्भेदन नही होने पर थाना प्रभारी पर दबाव बनाया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

परहाटोली मुखिया रीता खलखो, पंसस निर्मला टोप्पो, चंपा मुखिया और आदिवासी नेता लुईस कुजूर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिला पुरूष शाम छह बजे जूलूस की शक्ल में रामपुर और डीपाटोली होते हुए, पुलिस, प्रशासन मुर्दाबाद, हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करो, थाना प्रभारी को निलंबित करो का नारा लगाते हुए महुआडांड़ थाना का घेराव किया व नारेबाजी की।

मामले में थाना प्रभारी आशुतोष यादव से उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया रीता खलखो, पंसस निर्मला टोप्पो, पूर्व जिला परिषद मनीना कुजूर, लुईस कुजूर के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से पूछा की अब तक हत्यारे की गिरफ्तारी क्यो नही हुई।

वहीं मृतक की पत्नी मेरी ग्रेस बेक ने कहा मुझे इंसाफ चाहिए, खेती और पशु को लेकर यह हत्या हुई है। मेरे द्वारा थाना को बताया गया है कि मेरे पति कहां जा रहे है, वह बताकर गये थे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पंसस निर्मला टोप्पो ने कहा कि पुलिस इस केश पर लापवाही बरत रही है। लुईस कुजूर ने कहा अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही होती है, सड़क जाम किया जाएगा।

इस सबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दबाव में आकर बिना सबूत को किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नही आई है। शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।