Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें

रांची : प्रदेश के 57 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधायें मिलेंगी। अमृत-भारत योजना के तहत सरकार ने स्टेशनों में सुविधायें बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए अलग से बजट तैयार किया गया है और इसे मंजूरी भी मिल गयी है। योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था में सुधार किया जायेगी। इस पर 176.53 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

झारखंड में रेलवे संचालन में सुधार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से अमृत-रेल योजना के तहत 5,271 करोड़ रुपये दिये गये हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि झारखंड को केंद्रीय बजट से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। झारखंड के लिए वार्षिक औसत बजट आवंटन 2009 और 2014 के बीच राज्य को प्राप्त बजट से लगभग 11 गुना अधिक था।

केंद्र सरकार स्टेशन पर आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने और झारखंड राज्य में रेलवे परिचालन को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है। रेल मंत्री वैष्णव ने पहले ही कहा था कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी और कानून व्यवस्था में सहयोग करे, ताकि इन परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जा सके। केंद्र सरकार इन योजनाओं पर तेजी से काम करना चाहती है, ताकि तय समय से पहले इन योजनाओं को पूरा किया जा सके।

जिन स्टेशनों पर यह काम होगा उनमें चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ ही बड़ाजामदा, बरकाकाना, मनोहरपुर, घाटशिला, चांडिल, राजखरसावां, मुरी, सीनी स्टेशन शामिल हैं। टाटानगर से गोड्डा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के समय में 20 मार्च से बदलाव किया गया है। इसके तहत यह ट्रेन दोपहर 2 बजे की बजाय दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी। इसी तरह कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है या उनके रुकने के समय में बदलाव किया गया है।

Jharkhand railway stations airport