Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

गुमला: दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव को जलाया, नहीं हुई शिनाख्त

गुमला : जिले के भरनो प्रखंड के वनटोली आश्रम से सटे चट्टी रोड पर मठ पहाड़ के पास अर्धनिर्मित मकान से पुलिस ने एक युवती का जला हुआ शव बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी। अधिकांश शरीर जल चुका है। जिस घर से पुलिस ने शव बरामद किया है। यह भरनो, भंडारा और नारकोपी पुलिस थानों की सीमा पर स्थित है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

तीन थानों की सीमा होने के कारण मौके किस थाने में पड़ता है। इसको लेकर तीनों थानों की पुलिस असमंजस में थी। अंत में कई लोगों से पूछताछ के बाद घटना स्थल नारकोपी थाने के अंतर्गत आ गया। इसके बाद नारकोपी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल सुनसान जगह पर है। तो घटना कब हुई? इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

अर्धनिर्मित मकान से बच्ची का जला हुआ शव मिलने के बाद तीन थाना भरनो, भंडारा व नारकोपी की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बेड़ो डीएसपी रजत माणिक बाखला, सर्कल इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद, नारकोपी एसएचओ विजय मंडल, भरनो एसएचओ कृष्ण कुमार तिवारी और भंडारा पुलिस मौके पर पहुंची। तब नारकोपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

लड़की की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद जलाकर हत्या की गई है। सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचला गया है। मौके से पेट्रोल की बोतल व शराब की बोतल भी मिली है। पहचान छुपाने के लिए अपराधियों ने बच्ची को बेरहमी से जलाकर मार डाला है।

बेड़ो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि एक अज्ञात लड़की का शव मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात अपराधियों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे जलाकर मार डाला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।