Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

गढ़वा के आफताब ने खुद को पुष्पेंद्र बता यूपी की लड़की से कर ली शादी, पोल खुलते ही घर से निकाला

गढ़वा के मेराल के रहने वाले युवक आफताब ने नाम बदलकर यूपी के सोनभद्र जिले की एक लड़की से शादी कर ली। मामला खुलने के बाद जब लड़की अपने ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद पीड़िता मेराल थाने पहुंची। मेराल पुलिस ने उसे यूपी के संबंधित थाने में मामला दर्ज करने की सलाह देते हुए भेजा है।

पीड़िता पूजा सिंह ने बताया कि वह सोनभद्र जिले के चोपन के गुरमा गांव की रहने वाली हैं। उसने आरोप लगाया कि मेराल के आफताब अंसारी ने उनके गांव में दवा की दुकान खोली थी। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। उस समय युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र सिंह बताया था। दोनों ने 2018 में शादी कर ली। शादी के बाद युवक उसे मिर्जापुर में किराए के मकान में ले गया। वहां दोनों साथ रहने लगे।

पलामू प्रमंडल की ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

वह 2020 में गर्भवती हुई। उसने 28 जुलाई 2021 को एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद आफताब घर में किसी की मौत की बात बताकर उसे अपने गांव ले आया। मृतक के अंतिम संस्कार को देखकर उसे शक हुआ। फिर उसने आफताब से उसे अपना असली धर्म बताने को कहा। दूसरे समुदाय से संबंध रखने से इंकार कर दिया।

उनके लौटने पर धर्म छिपाने की बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसके बाद मुहर्रम में जब वह घर गया तो पूजा को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई।

पंचायत में युवक को युवती को अपने पास रखने का निर्णय दिया गया। फिर आफताब उसे मिर्जापुर ले आया। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक दिन उसने पूजा के साथ मारपीट की और भाग गया। एक सप्ताह तक घर नहीं लौटने पर वह शुक्रवार को गढ़वा के मेराल स्थित आफताब के घर आ गई। रात भर वहीं रहे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

शनिवार को आरोपी की मां ने उसे घर से निकाल दिया। तब पूजा ने मेराल थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। यहां उन्हें यूपी के संबंधित थाने में मामला दर्ज कराने की सलाह दी गई।

चूंकि घटनास्थल यूपी का है, इसलिए पीड़िता को संबंधित थाने में मामला दर्ज कराने को कहा गया है। वहां मामला दर्ज करने के बाद जब पुलिस कार्रवाई के लिए आएगी तो उसका सहयोग किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के पास भेजा जाएगा।