Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

हेरहंज व बालूमाथ में अवैध रूप से चल रहे कोयला खदानों को प्रशासन ने किया बंद

लातेहार: लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला खदानों को जेसीबी के द्वारा मिट्टी से भरा गया। इस दौरान हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवादा स्थित कुम्भी खाड़ ,बिजरा ग्राम स्थित 03 नंबर खदान एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटाम ग्राम के 12 नंबर खदान को मिटी दाल कर बंद कर दिया गया। लातेहार पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार सन्तोष कुमार मिश्रा, हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो, हेरहंज वन पाल लियाकत अंसारी, बालूमाथ अंचल निरीक्षक व सशस्त्र बल के द्वारा जेसीबी डोजरिंग से करवाई की गई।

मौके पर अधिकारियों ने पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवम जिम्मेवार नागरिकों को अवैध कोयला उत्खनन करने वालों की सूचना देने हेतु आग्रह किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोयले का अवैध उत्खनन करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित होने पर करवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *