Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

एसिड अटैक पीड़िता काजल को एयर एंबुलेंस से भेजा गया एम्स

रांची : चतरा के ढेबू गांव की रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता काजल कुमारी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़ित बच्ची काजल को बुधवार सुबह रिम्स से मेडिकल बोर्ड द्वारा हायर सेंटर एम्स भेज दिया गया है। दोपहर 12:30 बजे एयरपोर्ट से काजल को एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली एम्स भेजा गया है।

एयर एंबुलेंस से भेजे जाने से पहले सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार द्वारा सुबह 10:00 बजे रिम्स पहुंचे थे और मेडिकल बोर्ड के साथ बैठक कर एम्स भेजने की तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वहीं सिविल सर्जन डॉ ने बताया कि पीड़िता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रिम्स से एयरपोर्ट ले जाया गया। एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एम्स स्थित ट्रॉमा सेंटर के बर्न यूनिट के लिए रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें :- रिम्स में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही एसिड अटैक पीड़िता काजल, बात करने से मना करने पर सिरफिरे आशिक ने फेंका था तेज़ाब

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद तेजाब हमले में घायल काजल के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई। चतरा के उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर रिम्स में इलाज करा रही काजल के परिजनों को उक्त राशि से संबंधित चेक सौंपा गया।

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसिड अटैक पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने के निर्देश दिए। दुमका में अंकिता के साथ हुई घटना के बाद यह घटना भी करीब 25 दिन बाद प्रकाश में आई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हालांकि पुलिस आरोपी युवक संदीप को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी एसिड अटैक पीड़िता से मुलाकात की है। रिम्स अधीक्षक के नेतृत्व में पीड़िता के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। इस मेडिकल बोर्ड की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर सीएम ने पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट करने का फैसला किया।

आपको बता दें कि 4 अगस्त को जब पीड़िता अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान बेला गांव निवासी आरोपी संदीप भारती ने घर में घुसकर उस पर तेजाब डाल दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह जल गई। इस दौरान उसे बचाने आई मां भी तेजाब से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन घटना के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।