Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू नाम के इस व्यक्ति को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है, जिस पर एयरपोर्ट के कई नंबरों पर कॉल कर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने का आरोप है। गिरफ्तार व्यक्ति नशे का आदी बताया जा रहा है।

आरोपी के मुताबिक वह नशे का आदी है। ज्यादा नशा करने के बाद वह मैसेज और कॉल कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देता था। पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है जो इस अपराध में उसका साथ दे रहे थे। जिस नंबर से धमकी दी जा रही थी वह सिम बिहार के नालंदा निवासी रितेश पांडेय के नाम से जारी किया गया था।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बता दें कि 28 और 29 जुलाई को रांची एयरपोर्ट के निदेशक के मोबाइल पर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी में आरोपी ने अपने किसी करीबी के इलाज के लिए पैसे की मांग की थी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके बाद 1 अगस्त को वही धमकी निर्देशक के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आई। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की। नालंदा में आरोपी की लोकेशन मिल गई थी। इसके बाद पुलिस टीम नालंदा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।