Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

लातेहार: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह मोहल्ला निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने बाजारटांड़ निवासी प्रदीप पाठक पिता गिरधारी पाठक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

थाने में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शहर के बाजारटांड़ निवासी प्रदीप पाठक वर्ष 2021 में दशहरा मेला में घुमाने का बहाना बनाकर अपनी कार में बैठाकर बाजकुम स्थित नवोदय विद्यालय के पीछे ले गया और मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसे धरमपुर मोड़ के पास छोड़ दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने आश्वासन दिया कि मैं तुमसे शादी करूंगा। इसी तरह शादी का झांसा देकर वह मेरे साथ लगातार दुष्कर्म करते रहा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पीड़िता ने आगे बताया है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो 11 मई को आरोपी युवक ने पीड़िता और उसकी मां को अपने घर बाजारटांड़ बुलाया और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता और उसकी मां की जमकर पिटायी कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया है कि इस घटना से परिवार के लोग डरे और सहमे हैं। पीड़िता ने मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगायी है।

इस मामले में महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता की अर्जी पर महिला थाने में आईपीसी की धारा 323/376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Latehar News sexual exploitation