लातेहार: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह मोहल्ला निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने बाजारटांड़ निवासी प्रदीप पाठक पिता गिरधारी पाठक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाने में दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शहर के बाजारटांड़ निवासी प्रदीप पाठक वर्ष 2021 में दशहरा मेला में घुमाने का बहाना बनाकर अपनी कार में बैठाकर बाजकुम स्थित नवोदय विद्यालय के पीछे ले गया और मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद उसे धरमपुर मोड़ के पास छोड़ दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने आश्वासन दिया कि मैं तुमसे शादी करूंगा। इसी तरह शादी का झांसा देकर वह मेरे साथ लगातार दुष्कर्म करते रहा।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पीड़िता ने आगे बताया है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो 11 मई को आरोपी युवक ने पीड़िता और उसकी मां को अपने घर बाजारटांड़ बुलाया और शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता और उसकी मां की जमकर पिटायी कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया है कि इस घटना से परिवार के लोग डरे और सहमे हैं। पीड़िता ने मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगायी है।
इस मामले में महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता की अर्जी पर महिला थाने में आईपीसी की धारा 323/376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Latehar News sexual exploitation