Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

लातेहार: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

नितीश कुमार यादव/हेरहंज

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में गांव के ही राजेंद्र उरांव पिता जगदेव उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि लड़की को लातेहार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

इस संबंध में हेरहंज पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 मई को लड़की की मां बनोईया देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही राजेंद्र उरांव पर अपनी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी। लड़की की मां के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर आरोपी राजेंद्र के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने जांच के क्रम में मिली तकनिकी जानकारी के आधार पर लड़की को लातेहार से बरामद कर लिया। जबकि आरोपी राजेंद्र को उसके घर कसियाडीह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि यह मामला 15 अप्रैल 2023 की है। नाबालिग लड़की की मां बनोईया देवी ने हेरहंज थाने में दिये गये आवेदन में बताया था कि उसकी बेटी अपने नानी घर बालूमाथ थाना क्षेत्र बुकरू गांव जाने कह कर घर से निकली थी। लेकिन उसकी मां ने जब 20 अप्रैल को उसका हाल चाल लेने के लिए फोन किया तो फोन पर बात नहीं हो सकी। बाद में पता चला कि उसकी बेटी बुकरू गांव पहुंची ही नहीं। इसके बाद नाबालिग की मां ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच गांव के ही रतनू उरांव व झरी गंझू से पता चला कि उसकी बेटी को गांव के ही राजेंद्र उरांव बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इसके बाद 8 मई को लड़की की मां ने हेरहंज थाने में शिकायत दर्ज करायी।