बालूमाथ: डैम में मछली मारने गये युवक की डूबने से मौत, परिजनों का हाल बेहाल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया पंचायत अंतर्गत पंडरिया डैम में मछली मारने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मरंगलोइया ग्राम निवासी ललकू उरांव के पुत्र रोबिन उरांव के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ डैम में मछली मारने गया था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर डैम में डूब गया। समाचार लिखे जाने तक उसके शव को डैम से बाहर नहीं निकाला जा सका है। हालांकि शव को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीण देर शाम तक लगे हुए थे। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है। लेकिन शव बाहर नहीं निकाला जा सका है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन डैम स्थल पर पहुंच गये हैं। जिनका रोते-रोते बुरा हाल है। घटना आज रविवार दोपहर की बतायी जा रही है।
फिलहाल इस घटना की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दे दी गयी है। सूचना पर पहुंची बालूमाथ थाना पुलिस भी शव को डैम से बाहर निकालने में जुट गयी है।