Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अपराध की योजना बनाते एक बदमाश गिरफ्तार, लोडेड देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

लातेहार : लातेहार पुलिस ने बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा गांव के पास से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।

एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा गांव में कुछ अपराधी जुटे हैं और लूट-डकैती जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी व छापेमारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलू लोहरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी ने बताया कि गठित टीम जैसे ही खुरा मध्य विद्यालय के पास पहुंची, वहां जुटे लोग पुलिस वाहन देख भागने लगे। जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस बल की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया गया जबकि 4 से 5 अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर रेलवे लाइन के दूसरी ओर जंगल झाड़ी में भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उपेन्द्र कुमार पिता स्वर्गीय रामसागर राम ग्राम खुरा थाना बरवाडीह जिला लातेहार बताया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 7.65 बोर की एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद हुई, जिसे उतारने पर एक जिंदा कारतूस और मैगजीन में तीन और जिंदा कारतूस मिले। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी के अलावे पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह समेत कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।