लातेहार: चंदवा में नाबालिग चला रहा था बाइक, खड़े हाइवा में पीछे से मार दी टक्कर, मौके पर ही मौत
लातेहार : रांची-चतरा मुख्य मार्ग (एनएच 99) स्थित चंदवा शहर में सोमवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। एक नाबालिग बच्चा बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। इसी बीच बेकाबू होते हुए उसने सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मृतक की पहचान 11 वर्षीय आकाश नायक पिता मिथुन नायक धोबीटोला, चंदवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार नाबालिग का सिर धड़ से अलग हो गया। जिसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चंदवा थाने को दी।
घटना की सूचना पर पहुंची चंदवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।