चंदवा के डेढ़टंगवा घाटी में भीषण सड़क हादसा, असंतुलित ट्रक पलटा, चालक की मौत
A horrific road accident
लातेहार: चंदवा-चापी लोहरदगा मार्ग पर ‘मौत की घाटी’ के नाम से प्रसिद्ध डेढ़टंगवा घाटी में गुरुवार की रात हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। डेढ़टंगवा घाटी के तीखे मोड़ से गुजरने के दौरान एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गई।

इस हादसे में ट्रक चालक के मौके पर ही मौत की सूचना है। जबकि ट्रक पर सवार अन्य लोगों के दबे होने का कयास लगाया जा रहा है। हालांकि अधिक रात होने की वजह से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
जानकारी के अनुसार बारह चक्का ट्रक (UP53CT 2135) में लोहे का चदरा लोड था।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
A horrific road accident