Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक द्वारा जलायी गयी युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रांची : एक तरफा प्यार में झुलसी दुमका की युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती 95 फीसदी तक जल चुकी थी। उसका रिम्स के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी।

Raja AD

क्या है पूरा मामला

घटना 23 अगस्त की सुबह 3 बजे की है। दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। इस दौरान एक सिरफिरे आशिक ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इस दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर परिजन उठे तो उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :- एकतरफा प्यार में लड़की ने बात करने से किया मना तो सिरफिरे आशिक ने पेट्रोल डालकर जलाया, गंभीर

इसी बिस्तर पर सो रही थी युवती

हालांकि प्राथमिक उपचार के दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिवार के सदस्यों ने नगर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।

अंकिता की फ़ाइल फोटो

युवती के मना करने पर जलाया

दुमका नगर थाना क्षेत्र के जरुआडीह मोहल्ले का शाहरुख युवती अंकिता से एकतरफा प्यार करता था। लेकिन, लड़की को उससे बात करना भी पसंद नहीं था। कुछ दिनों तक वह चलते-चलते रास्ते में भी उसे परेशान करता था। वह मोबाइल पर कॉल करता था और दोस्ती करने का दबाव बनाता था। सोमवार की देर शाम भी आरोपी ने फोन कर दोस्ती की बात कही। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मंगलवार की रात वह अपने कमरे में सोई थी। सुबह आरोपी ने ऊपर की खिड़की से पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी और फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।