Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

VIDEO: झारखंड के एक DSP ने वीडियो जारी कर बताया अपना दर्द, कहा- पत्नी ने रेप की धमकी देकर की शादी

रांची : झारखंड पुलिस के एक डीएसपी ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएसपी ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई है। डीएसपी ने एक ट्वीट में यह भी लिखा, ‘पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है। मैरिएज ट्रैप्ड एंड एक्सीडेंटल है। शादी से पहले उसने कम से कम पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

डीएसपी का नाम किशोर कुमार रजक बताया जा रहा है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि वह रामगढ़ जिले में तैनात है। एक के बाद एक कई वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी ने कहा, 03 सितंबर 22 को अचानक मेरी पत्नी ने मुझ पर हिंसक हमला किया जिससे मैं लहूलुहान हो गया। इसके बाद पत्नी घर से भाग गई। जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध है।

पत्नी के भागने के बाद मुझ पर मारपीट का आरोप नहीं लगाए इसलिए मैंने बंगले के तीनों दरवाजे अंदर से बंद कर दिए और एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अफसर जब घर पहुंचे तो सारे दरवाजे खोल दिए। पत्नी ने भी तीन लाइव वीडियो बनाए।

जिसमें वह मुझे दरवाजा खोलने के लिए कह रही थी। इसके बाद उक्त सभी अधिकारी घर में ही मौजूद थे और पूछताछ जारी थी। पत्नी अचानक घर से गायब हो गई। बाद में पता चला कि मुझ पर उल्टा मारपीट का आरोप लगाते हुए पत्नी को रामगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज दो दिन बाद, कुछ घंटे पहले मुझे पता चला कि मेरी पत्नी ने उसी दिन रामगढ़ महिला थाने में मेरे खिलाफ 498ए का मामला दर्ज कराया है। इतना ही नहीं मेरे दो भाइयों और अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।

किशोर रजक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पत्नी ने मुझ पर अनगिनत बार हमला किया है। बच्चा उसके क्रूर, हिंसक व्यवहार की वजह से अपनी मां से नफरत करता है। वह उसे देखते ही रोने लगता है। मेरी गैरमौजूदगी में उसे मजबूरी में रहना पड़ रहा है।

इस वीडियो में डीएसपी अपनी पत्नी के बारे में कहते हैं कि बच्चा उनसे नफरत करता है। वह मुझे मार कर भागी। वह खुद दीवार से सिर पटक कर दुनिया को दिखा देगी कि हमने उसे मारा है। डीएसपी ने यह भी बताया है कि अब तक पत्नी ने उसके और उसके परिवार वालों के खिलाफ 6 प्राथमिकी दर्ज कराई है।