Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की शुरूआत

75 crore Surya Namaskar

लातेहार : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लातेहार शहर के थाना चौक स्थित श्री वैष्णो दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल की ओर से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यह कार्यक्रम बजरंग दल के लातेहार जिला संयोजक सौरभ कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग शिक्षक डॉ. बलराम सिंह, विहिप के नंदलाल प्रसाद व द्वारिका प्रसाद ने सूर्य नमस्कार के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया।

डॉ. बलराम सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार करनेवाले लोग निरोगी होते हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार भारत का प्राचीन योग है, जिसमें दर्जनों योग समाहित हैं। इसे करने से लोग स्वस्थ रहते हैं और असाध्य रोगों से मुक्ति भी पाते हैं।

सौरभ कुमार ने युवाओं को सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित करते हुए कहा है कि युवा ही देश के बल हैं, इसलिए युवा योग करें और बजरंगबली की तरह बलशाली बनकर हिंदू समाज की रक्षा करें। सूर्य नमस्कार हमारे ऋषि मुनि भी करते थे, जिस कारण भारतवर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान और चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी रहा और वह विश्वगुरू कहलाया।

विहिप के नंदलाल प्रसाद व द्वारिका प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन 100 सूर्य नमस्कार करनेवालों में सूर्य के समान तेज उत्पन्न होता है और वे निरोगी और बलशाली बनते हैं। रानी लक्ष्मीबाई भी सूर्य नमस्कार किया करती थी, जिन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे।

कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ कुमार के अलावा भाजयुमो के सागर कुमार, रितेश कुमार (निक्कू), रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यार्थी परिषद् के संयोजक अरूण उपाध्याय, संजय कुमार अग्रवाल, आयुष राज, गौतम कुमार, विशाल कुमार, संतोष यादव, अंकित, सुनील साहू, अमित कुमार, संतोष, वीरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://www.facebook.com/newssenselatehar

https://thenewssense.in/category/latehar

75 crore Surya Namaskar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *